ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार, विश्वेश्वरैया भवन में आग से मृत व्यक्ति स्व. जगदीश प्रसाद की पत्नी श्रीमती सकली देवी को आज आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ₹4,00,000 (चार लाख) की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई‌‌।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद– फुलवारी स्थित चांदपुर बेला निवासी लगभग 60 वर्षीय श्री प्रसाद आउटसोर्सिंग एजेंसी के सफाई कर्मी थे। घटना के दिन सुबह 7:30 बजे वे विश्वेश्वरैया भवन में मौजूद थे।

 

विश्वेश्वरैया भवन में आग लगते ही थाना द्वारा उन्हें भवन से तुरंत बाहर निकाल लिया गया था। भवन से बाहर निकलते समय वे ठीक थे। बाद में उनके द्वारा सांस लेने में शिकायत करने पर पहले उन्हें गर्दनीबाग अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।पीएमसीएच में इलाज के दरम्यान देर रात उन‌की मृत्यु हो गई।

प्रावधान के अनुसार उनकी पत्नी श्रीमती सकली देवी को आज ₹4,00,000 की अनुग्रह अनुदान राशि प्रदान की गई। साथ ही आउटसोर्सिंग एजेंसी को भी निर्देशित किया गया है कि वे मृतक के आश्रित को समुचित मुआवजा देंगें ।

बचाव दल द्वारा विश्वेश्वरैया भवन से निकाले जाने के पश्चात विश्वेश्वरैया भवन से बाहर आते श्री जगदीश प्रसाद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!