District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : डीएम के निर्देशानुसार डीडीसी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिलास्तरीय एक दिवसीय कृषि सांख्यिकी संबंधित वार्षिक आवृत्तिचर्या प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
आयोजन का शुभारंभ डीडीसी को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित किया गया

किशनगंज, 31 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डीएम, तुषार सिंगला के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय एक दिवसीय कृषि सांख्यिकी संबंधित वार्षिक आवृत्तिचर्या प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ डीडीसी को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसमें जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ राजस्व अधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भाग लिए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में कृषि सांख्यिकी संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।