
नंवेदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों के फलस्वरुप पलामू जिला अंतर्गत उटांरी रोड़ प्रखंड के लहर बंजारी में FOB With ramp (Light ROB) निर्माण की स्वीकृति रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गयी हैं। उक्त संबंध में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेरे कार्यालय के पत्रांक 86/DLI, 10/02/2025 के आलोक में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को अपने पत्र के माध्यम से स्वीकृति की सूचना दी है।उल्लेखनीय है कि ग्राम लहर बंजारी, उटांरी रोड़ एवं आसपास के गांव के लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनता की कठिनाइयों को देखते हुए उक्त मामले को लोकसभा में नियम 377, धनबाद डिविजनल बैठक, पत्राचार एवं माननीय रेल मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उक्त स्थान पर FOB With ramp (Light ROB) निर्माण कराने का अनुरोध किया था। उक्त FOB With ramp (Light ROB) निर्माण के लिए बहुत जल्द निविदा प्रकाशित की जाएगी तथा निविदा के निस्तारण के तत्पश्चात कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
माननीय सांसद श्री राम ने माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति अपनी ओर से एवं समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।