किशनगंज : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा जिले के शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिगंबर भवन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। वही समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक किशनगंज डा इनामुल हक़ मेंगनू, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, मारवाड़ी कॉलेज प्रो सजल प्रसाद, रेड क्रोस के सचिव मिक्की साह, राजद नेता नन्हा मुश्ताक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भव्य समारोह में जिला अंतर्गत लंबे वर्षों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा का दीप जलाने वाले शिक्षाविदों को एसोसिएशन की ओर से “डॉ सैयद हसन एजुकेशनल अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम सर्विसेज” से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन किशनगंज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्य विद्यालयों द्वारा किया गया था। जिन शिक्षाविदों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनमें शिशु निकेतन के रवि कुमार, आदर्श पब्लिक स्कूल के गौतम दास, इंसान स्कूल से निगार सैयद हसन एवं मुजाहिरूल हसन, आइडियल इंटर स्कूल ठाकुरगंज से इजहार आलम सनराइज पब्लिक स्कूल से एसएन ठाकुर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल से मो० कमरुज्जमा, जीबीएम स्कूल किशनगंज से अनिल कुमार सिंह, और ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से सरजू मिश्रा को शॉल व मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान एसपी किशनगंज डॉ इनाम-उल हक मेंगनु, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, मारवाड़ी कॉलेज के प्रो० सजल प्रसाद, के द्वार यह पुरस्कार दिया गया। डॉ सैयद हसन के द्वार शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी याद किया गया एवं हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रोफेसर सजल प्रसाद ने हिंदी पर एक बहुत अच्छा भाषण दिया तथा हिंदी में उनके अच्छे कामों को लेकर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्कूलों के संचालकों द्वारा किया गया जिसमें सभी विद्यालयों को सदस्यता प्रमाण पत्र तथा आजादी के अमृत महोत्सव की तिरंगा यात्रा में भाग लेने पर विद्यालयों को सम्मानित किया गया। समाज में अच्छे कार्य करने के लिए और भी लोगों को सम्मानित किया गया जिनमें त्रिलोक चंद्र जैन, बड्डी यूनिवर्सिटी के दलखोला में इंचार्ज मो रईस, जमियत उलमा हिंद के किशनगंज के सदस्य, बेथेल मिशन स्कूल की निर्देशिका कविता जुलियाना, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल अंकिता जैन तथा समाजसेवी वगैरह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सचिव अतुल रोशन मंच संचालक सफीरउद्दीन राही ने किया। एसोसिएशन के उद्देश्य एवं कार्यों को अध्यक्ष शिफा सैयद हाफिज ने बताया और अंत में धन्यवाद मो सफीरउद्दीन ने अदा किया। पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनु इस सम्मान समारोह के आयोजन के लिए संगठन की सराहना की और कहा की इससे शिक्षको का मनोबल बढ़ेगा।