
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री किसलय दुबे के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि हाल ही में कुछ दिन पहले एन. ई.पी सेशन 2022-26 एवं 2023-27 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निकली गई थी जीस में कुछ छात्र छात्राओं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे जिसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए। मौके पर विभाग संयोजक रामाशंकर पासवान ने कहा कि एन. ई.पी सेशन 2022-26 और 2023-27 को छात्र-छात्राओं के लिए पुनः एक बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निकल जाए ।
मौके पर जिला संयोजक नीतीश दुबे, नगर कार्यालय मंत्री अभय पाण्डेय, नागर कला मंच प्रमुख सूरज उपाध्याय, नगर सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु मिश्रा, सौरभ कुमार, नीतू कुमारी आदि दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे।


