District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : निजी विद्यालयों में पारदर्शिता लाने को ले एबीवीपी ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत कक्षा-8 तक के गरीब मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा दी जानी है किंतु जिला के कुछ निजी विद्यालय मनमानी तरह से न केवल नामांकन में धांधली बल्कि सरकार से मिलने वाली राशि का भी गबन कर रहे है। विभाग द्वारा अनुशंसा एवं आवेदन प्राप्ति के बाद ही राशि की भुगतान की जाती है। गरीबों को हकमारी से बचाने के लिए इसमें पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है। बुधवार को एबीवीपी के विभाग संरक्षक अमित मंडल के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को मांग पत्र सौपा है। जिसमे मांग किया कि जिला अंतर्गत शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत अध्यनरत छात्रों एवं विद्यालयो की सूची उपलब्ध कराई जाए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत किन किन विद्यालयों को कितनी राशि छात्रों को निशुल्क शिक्षा हेतु विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी का विवरण एवं सेंट जेवियर्स विद्यालय मे उक्त राशि मे अनियमिता किए जाने से संबंधित परिवाद पत्र के आलोक मे जाँच पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गई जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का मांग किया है। मौके पर विभाग संयोजक अमित मंडल, जिला संयोजक दीपक चौहान, साहिल कुमार, एवं अमित कौशिक शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!