किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : प्रखंड संसाधन केंद्र में गायत्री परिवार के सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम किया आयोजित

किशनगंज, 24 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड संसाधन केंद्र में गायत्री परिवार के सौजन्य से मंगलवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में किशनगंज रेलवे के सुनील कुमार, मोहन झा, व्यवसायी हेमंत चौधरी के सहयोग से चलाए जा रहे हरित जिला अभियान के तहत बीआरसी में बीडीओ सुमित कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी की मौजूदगी में विभिन्न किस्म के तकरीबन दो दर्जन पौधारोपण किया गया एवं तमाम शिक्षक कर्मी को भी अपने विद्यालय को हरा-भरा करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्य हेतु गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों को पौधा उपलब्ध कराने की बात कही गई। अनुकूल मौसम के बीच पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तमाम विद्यालय का परिसर हरा भरा हो, बच्चे भी प्रेरित होकर पर्यावरण के प्रति सजग बने। इस हेतु यह पहल गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे जिले में योजना बनाई जा रही है। अनुकूल वातावरण बनाते हुए पौधारोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य किए जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण कार्य में वन विभाग, रेलवे कर्मी, शिक्षक कर्मी, पुलिसकर्मी एवं तमाम संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है।इस दौरान प्रखंड कार्यालय आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। वहीं इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य राकेश कुमार, हेमंत कुमार चौधरी, संत प्रसाद यादव, बिजेंद्र कुमार, बीआरसी के लेखापाल सुमित कुमार एवं शिक्षक गौरी शंकर सिंह, बंशीधर महतो, मोहन झा, गौरीशंकर सिंह, प्रवीण यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button