किशनगंज : लगातार प्रकाशित खबरों का हुआ असर कुल 07 वाहन जिलेभर में हुए जप्त

breaking News Kishanganj Thakurganj अपराध राज्य

खनन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओ, और इंट्री माफिया में मचा हड़कम्प

किशनगंज, 24 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला में मंगलवार 23 मई को अवैध खनन परिवहन के दौरान किशनगंज थाना अंतर्गत दो 14 चक्का ट्रक एवं एक ट्रेक्टर जप्त कर किशनगंज थाना में रखा गया। वही ठाकुरगंज थाना अंतर्गत एक छह छक्का, एक ट्रैक्टर जप्त किया गया, गलगलिया थाना अंतर्गत 2 ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया। कुल-07 वाहनों को अवैध खनन और परिवहन को लेकर जप्त किया गया। उक्त कार्रवाई खान निरीक्षक उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालो पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।