BHOJPURब्रेकिंग न्यूज़

आरा :-आपसी एकता,प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ रहने का लिया संकल्प।।….

समाज मे सम्प्रदायिकता, उन्माद एवं नफ़रत फैलाने वालो को गांवों से किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

अगिआंव विधायक के पहल पर ग्रामीणों की चली तीन घंटों की मैराथन बैठक

गुड्डू कुमार सिंह :-आरा (भोजपुर)। भोजपुर जिले के गाँव छपरापुर में जनता को संबोधित करते हुए अगिआंव विधायक कॉ.मनोज़ मंज़िल ने कहा की गाँव के स्कूल में बेहतर पढ़ाई हो,शिक्षक हो,बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो। किसानों के सिंचाई के लिए नहर में समय से पानी मिले।प्रखंड मुख्यालय पर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हो सबको राशन- किरासन मिले,विधवा पेंशन मिले इसके लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा। और सड़क से सदन तक लड़ाई जारी रहेगी। आगे अगिआंव विधायक ने कहा की आप सभी आपस के एकता और भाईचारा बनाये रखे और साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ मिलकर वहिष्कार करें।अगिआंव विधायक रबिवार को भी ग्रामीणों के साथ की बैठक कर समस्याओं पर चर्चा किये थे।बैठक में पोषवा पंचायत के मुखिया जयकुमार यादव, बड़गांव पंचायत के मुखिया विनोद चौधरी, आइसा के जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार,माले नेता भूषण यादव,बिरेन्द्र पासवान,कृष्णा जी,आइसा नेता राकेश कुमार,सुधीर कुमार,एव गांव के हजारों सम्मानित जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!