बहादुरगंज से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मासूम रज़ा ने भरा नामांकन, बोले – “ईमानदार राजनीति और विकास हमारी प्राथमिकता”

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव के तहत किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी मासूम रज़ा ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद जब वे बाहर निकले, तो समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया और माहौल चुनावी नारों से गूंज उठा।
मीडिया से बातचीत में मासूम रज़ा ने कहा कि वे “पारदर्शी राजनीति, जनसेवा और विकास के मुद्दे” पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि “बहादुरगंज की जनता परिवर्तन चाहती है, और मैं आम लोगों की आवाज़ बनकर ईमानदार राजनीति की नई शुरुआत करूंगा।”
उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेगी, न कि जात-पात और छलावे की राजनीति पर।
रज़ा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बहादुरगंज का सर्वांगीण विकास है। “शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी की स्थिति बदहाल है, जिसे सुधारना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी,” उन्होंने कहा।
नामांकन के साथ ही बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है।