किशनगंज : जागृति युवा क्लब के द्वारा सरस्वती पूजा का किया आयोजन, ओलंपिक थीम पर सजाया गया मंडप
उक्त थीम न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम था, बल्कि इसने उन शूरवीरों को भी साझा करने का मौका दिया जो देश के लिए गर्व का कारण बने हैं

किशनगंज, 14 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के शहरी क्षेत्र में समाजसेवी जागृति युवा क्लब ने वार्ड संख्या 28 धरमगंज सरस्वती मंदिर प्रांगण में बुधवार को आयोजित सरस्वती पूजा के दौरान एक अद्वितीय समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर ओलंपिक खेलों में भारत के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो के माध्यम से सजाया गया। उक्त थीम न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम था, बल्कि इसने उन शूरवीरों को भी साझा करने का मौका दिया जो देश के लिए गर्व का कारण बने हैं। समाजसेवी जागृति युवा क्लब ने आत्मनिर्भरता, मेहनत, और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के लिए इन खिलाड़ियों को प्रेरित किया। समारोह में ओलंपिक मेडलिस्ट्स को विशेष भाषणों और सम्मान से नवाजा गया, जो उनकी सफलता की कहानियों को साझा करके युवा पीढ़ियों को प्रेरित करने का एक माध्यम बना। समाज के बीच खेल की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देने के लिए यह समारोह महत्वपूर्ण था और इसने युवाओं में खेलने की ऊर्जा को बढ़ाया। जिले के समाजसेवी जागृति युवा क्लब की सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि खेल न केवल मनोबल को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि वे समृद्धि और एकता का संदेश भी साझा कर सकते हैं।