District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला शतरंज संघ की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी समिति गठित

पिछले वित्तीय वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा हुई एवं नई कार्य योजना पर विमर्श हुआ

  • उत्कृष्ट खिलाड़ियों को डीएम ने किया पुरस्कृत

किशनगंज, 26 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को समाहणालय सभाकक्ष में जिला शतरंज संघ के वार्षिक सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। इसमें संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय अधिवक्ता रंजन चक्रबर्ती द्वारा अंकेक्षित विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि इस रिपोर्ट को किसी मान्यता प्राप्त लेखा परीक्षक के द्वारा भी अनुमोदित करा ली जाए।बैठक में जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने सुझाव दिया कि संघ में वरीय खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को भी सम्मिलित कर तकनीकी दक्ष लोगो की संख्या बढ़ाया जाय। तत्पश्चात् पुरानी कार्यकारिणी समिति को भंग कर एक नई समिति का गठन किया गया। नए समिति में पदधारको को जोड़ने हेतु महासचिव ने प्रस्ताव रखा, इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नई समिति में सुशांत गोप को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पदों पर राकेश जैन, आयशा खातून, मनोज मजूमदार, नवीन कुमार सिंह, बासुकीनाथ गुप्ता, विशाल जैन एवं एजाज़ सोहेल को आसीन करवाया गया। वही रूमी सिन्हा भी सदस्य के रूप में शामिल हुईं। इनके अतिरिक्त आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डा० दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, डा० राजकरण दफ्तरी, डा० इच्छित भारत, टीटू बडवाल, श्रीमती ए कविता जूलियाना, धनंजय जायसवाल, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, मनीष जालान, बिमल मित्तल, अंकित अग्रवाल, मो० कलीमुद्दीन, विनीत अग्रवाल, रवि राय, डा० एम आलम, शिफा सैयद हफीज, सुनील कुमार जैन, श्रवण कुमार सिंघल, दीप कुमार, डा० शेखर जालान, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डा० अशोक प्रसाद, डा० अमर कुमार, दानिश इकबाल, दिनेश पारीक, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, मिक्की साहा, मो० तारिक अनवर, कमल कर्मकार सहित 74 पुराने लोग अपने-अपने पदों पर बने रहे। सहमति से महासचिव शंकर नारायण दत्ता को 28वीं बार इस पद का दायित्व सौंपा गया। बैठक में डीएम ने जिला शतरंज संघ को पेशेवर तरीके से निशुल्क प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों को तैयार करने का निर्देश दिया।डीएम ने स्पष्ट कहा कि प्रशिक्षण संस्थान को संघ की गतिविधियों में सम्मिलित करें और पूरी पारदर्शिता के साथ संघ को संचालित करें। बैठक के अंत में डीएम के द्वारा बाल राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरोनोय दास, धान्वी कर्मकार, सीनियर ग्रुप में मुकेश कुमार, रोहन कुमार, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज कोच कमल कर्मकार सम्मानित किए गए। जिलाधिकारी ने शतरंज खेल की बेहतरी के लिए समर्पित रूप से कार्य के निमित संघ के नए सदस्य को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!