ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना जिला अंतर्गत निराश्रित, , निशक्त एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए कुल 16 सामुदायिक रसोई केंद्र की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-पटना नगर निगम के द्वारा मलाही पकड़ी स्थित रैन बसेरा में संचालित सामुदायिक किचेन में स्पेश कम रहने के कारण बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं है बल्कि भोजन का पैकेट तैयार कर असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच वितरित किया जा रहा है। किंतु जिलाधिकारी ने वहाँ के स्थानीय जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए सबेरे एवं शाम नि:शुल्क भोजन करने हेतु श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाही पकड़ी में व्यवस्था की है जो 12मई से शुरू कर दिया गया है।इस विद्यालय में काफी स्पेश है जहाँ भोजन तैयार करने एवं बैठाकर खिलाने की समुचित व्यवस्था है। इस केंद्र पर प्रतिदिन दिन एवं रात के भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पेयजल, साफ-सफाई , हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अतिरिक्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रभारी एवं अंचलाधिकारी पटना सदर को सभी आवश्यक व्यवस्था आपदा प्रबंधन मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पटना जिला अंतर्गत 16 सामुदायिक रसोई केंद्र निम्नवत हैं-
1/ पटना उच्च विद्यालय गर्दानीबाग
2/कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना
3/ इंटर मिलर स्कूल पटना
4/ संत सेवेरेंस हाई स्कूल कदमकुंआ
5/ बांकीपुर बालिका उच्च
विद्यालय गोलघर
6/ राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पटना सिटी
7/ राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज पटना सिटी
8/ESIC अस्पताल बिहटा
9/ गायघाट रेन बसेरा
10/ मलाही पकड़ी रैन बसेरा कंकड़बाग
11/ नूतन राजधानी अंचल कार्यालय
12/ कुनकुन सिंह लेन के समीप साइंस कॉलेज के पास
13/ मैकडोबल चौक राजेंद्र नगर
14/ सैदपुर नहर
15/ पाटलिपुत्रा पानी टंकी
16/ डीएवी सगुना मोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button