District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : नगर परिषद के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन व सभी 29 नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गई थी शपथ ग्रहण समारोह।

  • नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो का होगा सर्वांगीण विकास-चेयरमैन

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में 13 जनवरी को अररिया नगर परिषद के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद सहित अन्य 29 पार्षदों को एडीएम राज मोहन झा ने उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर समाहरणालय स्थित डीआरडीए परिसर में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शपथ ग्रहण के मौके पर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम साह व अन्य नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों ने अररिया नगरपरिषद के चहुमुंखी विकास व सौंदर्यीकरण करने का संकल्प लिया। इस के बाद चेयरमैन, उप चेयरमैन व सभी निर्वाचित वार्ड पार्षद नगरपरिषद कार्यालय पहुचे जहां नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश मिश्रा ने स्वागत किया। शपथ लेने वालों में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, वार्ड संख्या 01 से नीलम देवी, वार्ड 02 से राज किशोर यादव, 03 से रीता रॉय, 04 से लक्ष्मी देवी, 05 से नगमा शाहीन, 06 से रंजीत पासवान, 07 से श्याम मंडल, 08 के माला देवी, वार्ड 09 से दीपा आनंद, 10 से डिंपल देवी, 11 से शहनाज, 12 से प्रभाष कुमार, वार्ड 13 से राकेश रंजन, वार्ड 14 से देवो श्री घोष, वार्ड 15 से अरुणा देवी, वार्ड 16 से नीतू कुमारी, वार्ड 17 से काजल कुमारी, वार्ड 18 से अंजुम खातून, वार्ड 19 से सूफिया खातून, वार्ड 20 से गजाला तहरवीन, वार्ड 21 से रीना देवी, वार्ड 22 से दीपंकर दास गुप्ता, वार्ड 23 से राजू राम, वार्ड 24 से कुर्बान अली, वार्ड 25 से आबिद हुसैन अंसारी, वार्ड 26 से नूर आलम, वार्ड 27 से मरजान कौसर, वार्ड 28 से तबस्सुम आरा, वार्ड 29 से अबुल कलाम ने अपने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button