बाल कल्याण समिति एवं अल्पावास गृह आरा का औचक निरीक्षण किया गया।

गुड्डू कुमार सिंह:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला न्यायाधीश भोजपुर आरा श्री मिथिलेश कुमार द्वारा बाल कल्याण समिति एवं अल्पावास गृह आरा का औचक निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, मिथिलेश कुमार द्वारा पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें बालिका को मिलने वाली सहायता एवं उनके वाद के संबंध में मुलाकात कर जानकारी प्राप्त किया एवं पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सफाई के मुद्दे पर भी कोविड- 19 को ध्यान में रखते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मिथिलेश कुमार ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर न्याय आपके द्वार के तहत पंचायत स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वयं उपस्थित होकर लोगों की विधिक समस्या से अवगत होंगे एवं विधिक जागरूकता शिविर के तहत प्रचार प्रसार भी करेंगे।