कुशीनगर: दो डीसीएम व एक ट्रक के आपसी भिड़ंत में एक गंभीर रेफर

उमेश कुमार कसेरा-हाटा/कुशीनगर | कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहा के सामने फोरलेन सड़क पर दो डीसीएम व एक ट्रक के आपसी भिड़ंत हो जाने से एक डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एनएचएआई की एम्बुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगलवार को सुबह नौ बजे गोरखपुर से कसया की तरफ आ रही डीसीएम नं यूपी 75 एम 3835 ढाढा चौराहे पर पहुंची थी तब तक कसया से गोरखपुर की तरफ विपरीत दिशा से आ रही एक डीसीएम यूपी 35टी 9886 ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया कि उसके पीछे से आ रहा एक ट्रक ने डीसीएम को ठोकर मार दिया।जिससे डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एनएचएआई की एम्बुलेंस को सूचना दिया जहां मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं घायल चालक अचेतावस्था में होने पर उसका नाम व पता ज्ञात नहीं हो सका।वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी वाहनों को फोरलेन सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू कराया।