किशनगंज,23सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत अंतर्गत मड़ुआ टोला में मंगलवार को एक युवक द्वारा कब्र से शव का सिर निकालकर झोले में ले जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में आश्चर्य और दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, बिहार-बंगाल सीमा से सटे इस इलाके में एक युवक को ग्रामीणों ने झोले में किसी व्यक्ति का सिर ले जाते हुए देखा। पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब शक के आधार पर ग्रामीणों ने युवक को रोका और झोले की जांच की, तो शव का सिर बरामद हुआ। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर थाना लाई। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पश्चिम बंगाल के लाहिल क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है, जहां लगभग 14-15 दिन पूर्व बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हुई थी और उसे वहीं दफनाया गया था। मंगलवार को जब लोगों ने कब्र देखी, तो शव का सिर गायब था, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
आरोपी युवक को सदर थाना में पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना पुलिस को सौंपे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने तंत्र-मंत्र के उद्देश्य से यह घृणित कृत्य किया है, हालांकि पुलिस अभी हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।