बिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना से युवक लापता, जानकारी देने वाले को ₹20,000 का इनाम

पटना,29अगस्त(के.स.)। अमित कुमार गुड्डू, रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र से एक 22 वर्षीय युवक सोनू कुमार 26 जुलाई 2025 से लापता है। परिजनों के अनुसार सोनू आखिरी बार लाल रंग की टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने हुए घर से निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।

सोनू कुमार के पहचान संबंधी विशेष विवरणों में बताया गया है कि वह गोरे रंग का है और उसके एक हाथ पर “सोनू श्री” नाम गुदा हुआ है। वहीं दूसरे हाथ पर मोबाइल नंबर 9631712973 लिखा हुआ है।

परिजनों ने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान हैं और लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। यदि किसी व्यक्ति को यह युवक कहीं दिखाई देता है या उससे संबंधित कोई सूचना मिलती है, तो कृपया मोबाइल नंबर 9631712973 या 7903123294 पर तत्काल संपर्क करें।

सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹20,000 का इनाम दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!