नाली की सफाई ना होने से गली में बहता है नाली का पानी

उपस्वास्थ्य केंद्र तथा हाई स्कूल होने के बावजूद भी वहाँ तक आने-जाने वाला रास्ता पर कई बर्षो से नहीं हुआ है कोई कार्य
गुड्डू कुमार सिंह-भोजपुर जिला के अगिआंव प्रखंड अंतर्गत ग्राम अहिले के उत्तरी टोला राम नगर चौक में नाली की साफ-सफाई ना करने की वजह से गली में नाली का पानी बह रहा है। वही बरसात के दिनों में गली में पानी का काफी जल-जमाव हो जाता है। अहिले निवासी पिंटू सिंह ने बताया कि अहिले उतरी भाग में हाई स्कूल तथा उपस्वास्थ्य केंद्र भी है। जहाँ जाने का कोई रास्ता नहीं है। एक रास्ता मेन रोड से है जो मिटी का है। जिस पर कभी कोई कार्य नहीं हुआ है। ये रास्ता लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा है। जब बारिश होता है तो ये मिटी का रास्ता गिला हो जाता है। जिस वजह से पूरा अहिले के उत्तरी भाग के लोगो का गाड़ी इत्यादि नहीं आ-जा पता है। वही ग्राम अहिले के वार्ड नंबर 5 से वार्ड नंबर 6 तक जाने का भी कोई रास्ता नहीं है। इस विषय में अहिले के कुछ लोगो से पूछ-ताछ किया गया तो पता चला की वार्ड नंबर 5 से वार्ड नंबर 6 तक जाने में दोनों तरफ जिसका जमीन है। ओ लोग रास्ता के लिए अपना जमीन नहीं दे रहे है।