ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना जिला अंतर्गत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों / तकनीकी पदाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने विभागीय योजनाओं को पूर्ण कराने में आ रही समस्याओं, भू अर्जन के साथ-साथ अतिक्रमण, अंतर्विभागीय समन्वय एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध मैं समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। 2 फरवरी को आयोजित विगत बैठक की कार्यवाही के आधार पर समीक्षा की गई। कार्यवाही निम्नवत है-