District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

डीएम ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक कराने हेतु आवश्यक प्रयास करने का निर्देश सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया

किशनगंज, 15 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गयी। इस बैठक में डीएम के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी मतीउर रहमान, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग अंतर्गत कनीय अभियंता तथा शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय निरीक्षण के क्रम में यह देखेंगे कि विद्यालय में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध है या नहीं। खासकर वैसे विद्यालय जो मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित है वहां शौचालय (बालक/बालिका), पेयजल, रैम्प, बिजली, पंखा, प्रकाश की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। डीएम ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक कराने हेतु आवश्यक प्रयास करने का निर्देश सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को दिया गया। बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड, पटना से प्राप्त पाठ्य-पुस्तकों को यथाशीघ्र विद्यालयों को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। राज्य कार्यालय से प्राप्त कक्षा 4 एवं 5 का FLN Kit का समुचित उपयोग कराने हेतु प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करने एवं किसी भी परिस्थिति में FLN Kit बक्से कार्टून में बन्द न रहे, इसे सुनिश्चित कराने तथा कक्षा 1 से 3 के लिए प्राप्त FLN Kit को शत-प्रतिशत बच्चों को वितरित कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। विद्यालय के सभी कमजोर बच्चों को ‘मिशन दक्ष’ के तहत आच्छादित कराने एवं नियमित रूप से उनके पढ़ने के स्तर की जांच कराने का निर्देश दिया गया। जिन विद्यालयों में ICT Lab के तहत कम्प्यूटर उपलब्ध कराया गया है वहां बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी दी जाय, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया। वैसे विद्यालय, जहां प्रीफेब स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है, वहां बिजली, पंखा, बल्ब, बेंच-डेस्क, ब्लैकबोर्ड की उपलब्धता भी हो, इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। सभी तरह के असैनिक निर्माण कार्य, जो चल रहे हैं, वहां अविलम्ब निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन विद्यालयों में नया निर्माण कार्य कराया जाना है, वहां यह सुनिश्चित कर लें कि इसकी आवश्यकता है या नहीं ? भौतिक सत्यापन के उपरांत आवश्यकता होने की स्थिति में हीं कार्य प्रारंभ करने का निर्देश सभी अभियंताओं को डीएम के द्वारा दिया गया। सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी०एम० पोषण, किशनगंज को दिया गया। साथ ही LPG Gas प्राप्त करते समय उसकी Expiry Date एवं सील बंद हो, यह देखने के बाद हीं LPG Gas प्राप्त किया जाय, इस हेतु सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र देने का निर्देश जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!