किशनगंज : जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डीएम विशाल राज ने शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी योजनाओं का लाभ छात्रों तक समय पर पहुंचना चाहिए।
जिलाधिकारी ने ‘निपुण बिहार’ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय टीम का गठन कर नियमित निरीक्षण कराने का निर्देश दिया। साथ ही अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों, बीआरसी, सीआरसी, कंपोजिट ग्रांट एवं अन्य मदों में उपलब्ध कराई गई राशि का एक माह के भीतर नियमानुसार व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिन विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं तथा जिन्हें समग्र शिक्षा कार्यालय से राशि प्राप्त हुई है, उन विद्यालयों में निर्धारित कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बन चुका है, उनका ‘अपार कार्ड’ निर्माण 31 जनवरी, 2026 तक हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के स्तर पर लंबित आवेदनों का सत्यापन दो दिनों के भीतर कराने का निर्देश दिया गया।
मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित पोषण वाटिकाओं का नियमित अनुश्रवण एवं रख-रखाव सुनिश्चित करने के साथ-साथ जिले के कम-से-कम 50 प्रतिशत विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने का निर्देश भी दिया गया।
इसके अलावा असैनिक निर्माण कार्यों के अंतर्गत लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा भुगतान के लिए लंबित प्रस्तावों को शीघ्र सक्षम प्राधिकार को भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



