District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : कृषि टास्क फोर्स, आपूर्ति टास्क फोर्स एवं राजस्व की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

बैठक में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजन, अनुदानित दर पर बीज वितरण, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, परम्परागत कृषि विकास योजना, बागवानी, मिट्टी जाँच आदि की गयी समीक्षाअररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित परमान सभगार में कृषि टास्क फोर्स, आपूर्ति टास्क फोर्स एवं राजस्व की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभाग वार गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में चतुर्थ कृषि रोड मैप 2022-2027 के तहत मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजन, अनुदानित दर पर बीज वितरण, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा, परम्परागत कृषि विकास योजना, बागवानी, मिट्टी जाँच आदि की समीक्षा की गई। रवी 2022-23 में प्रखंडवार फसल आच्छादन की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में इसके अलावा कृषि इनपुट अनुदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की भी समीक्षा की गई। आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अररिया द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन एवं कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि माह माह नवम्बर, 2022 का अन्त्योदय अन्न योजना/पी०एच०ए योजना का 96.05% खाद्यान्न का उठाव कर 68.77% खाद्यान्न का वितरण दिनांक 08.12.2022 तक किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह नवम्बर 2022 का अन्त्योदय अन्न योजना/पी०एच०एच० योजना का 96.40% खाद्यान्न का उठाव कर 68.77% खाद्यान्न का वितरण दिनांक 08.12.2022 तक किया गया है। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मार्केटिंग ऑफिसर को उनके कार्य क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। राजस्व की समीक्षा के दौरान ऑनलाइन दाखिल-खारिज के गहन समीक्षा हुई। सभी अंचल अधिकारी को ऑनलाइन दाखिला खारिज का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता अररिया सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!