किशनगंज : नीलाम पत्र कार्यालय के पेशकार और डाटा ऑपरेटर को ऑनलाइन पोर्टल पर प्रशिक्षण देने समेत समीक्षात्मक बैठक आहूत
यह प्रशिक्षण राजस्व बोर्ड, बिहार, पटना के पत्रांक-1091, दिनांक-26.09.2023 के तर्ज पर नीलाम पत्र वादों से संबंधित की गई

किशनगंज, 11 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपर समाहर्त्ता सह नोडल पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र अनुज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सभी नीलाम पत्र कार्यालय के पेशकार और डाटा ऑपरेटर के साथ समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा सभी नीलाम पत्र कार्यालय के पेशकार और डाटा ऑपरेटर को राजस्व पर्षद के ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि करने समेत नीलाम पत्र वाद निष्पादन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। गौर करे कि राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के द्वारा लोक मांग वसूली अधिनियम (PDR Act) के तहत समावेशन हेतु तैयार कराये गये सॉफ्टवेयर के संचालन हेतु राज्य मुख्यालय स्तर पर जिला नीलाम पत्र के अनुरंजन कुमार, पेशकार (लिपिक) एवं उमेश कुमार सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया था। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर के रूप में जिलांतर्गत अन्य सभी नीलाम-पत्र कार्यालय के पेशकार एवम् कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। यह प्रशिक्षण राजस्व बोर्ड, बिहार, पटना के पत्रांक-1091, दिनांक-26.09.2023 के तर्ज पर नीलाम पत्र वादों से संबंधित की गई। उक्त प्रशिक्षण में जिला से संबंधित सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी के पेशकार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित हुए।प्रशिक्षण में नीलाम-पत्र वादों के ऑनलाइन क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी एवं संबंधित सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन के प्रक्रिया से अवगत कराया गया। सभी पेशकार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को इस पोर्टल/सॉफ्टवेयर में जल्द से जल्द अपना-अपना नीलाम पत्र पदाधिकारी के अभिलेखों/वादों को इंट्री करने का निर्देश दिया गया।