राज्य
BIB Event के Founder और CEO श्रीकांत सिंह और आलोक सिंह की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें कहा गया कि राजधानी पटना में 16 जुलाई 2023 को प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी का भव्य आगमन होने वाला है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद।:-उनके साथ मोटिवेशनल स्पीकर प्रियमवद सिंह और शशिश कुमार तिवारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन BIB Event Organisation की तरफ से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन बापू सभागार पटना में होगा। कार्यक्रम का निर्धारित समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 पांच बजे तक है। इस कार्यक्रम में बिहार के युवा, व्यवसायी तथा आर्थिक-सांस्कृतिक क्षेत्र के बहुत सारे लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार, उद्यमिता तथा युवाओं, मुख्यतः महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित और उत्साहित करना होगा। यही नहीं मूल्यों और संस्कार के साथ प्रगति और विकास की बात भी हमेशा हो, इस पर जोर दिया गया है।