भोजपुर
एन्टीजेन किट जाँच मे एक पाॅजिटिव, 100 लोगों ने लिया वैक्सीन।।….

गुड्डू कुमार सिंह गडहनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे बुधवार को कोरोना जाँच मे एक पाॅजिटिव पाया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि बुधवार को बराप मे 80, बीआरसी मे 20 इस तरह कुल 100 लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया वहीं टुनेट के माध्यम से 50, एवं एन्टीजेन किट के माध्यम से 75 लोगों का जाँच किया गया जिसमे एक पाॅजिटिव पाये गये।पाॅजिटिव पाये जाने वाले मे इनरूखी निवासी है जो अपराधी है उसे पुलिस कस्टडी मे रखते हुए आरा आइसोलेसन सेन्टर भेज दिया गया है।