अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राजधानी अंतर्गत चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज जालान स्कूल के निकट एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्त्या कर दी गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- मृतक की पहचान अविनाश उर्फ बब्लू चौधरी के तौर पर की गई है।घटना रात लगभग 2 बजे की है बताया गया कि घटना स्थल के निकट ۔۔मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है जहां श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी था इस दौरान अपराधियों ने सरेआम अविनाश की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्त्याकांड को लेकर अभी तक कोई FIR दर्ज नही क्या गया है ,, पुलिस के अनुसार अपराधियों की तलाश जारी है ..