पूर्वी टुंडी के एक घर में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. उत्पाद विभाग एवं पूर्वी टुंडी पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्वी टुंडी के चुरूरिया पंचायत के कोल कमारडीह गांव के नागेश्वर सोरेन के घर छापामारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके पर उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में स्पिरिट, टंकी, बोतल में भरी तैयार शराब, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के कैप, लेवल, इत्यादि सामग्री बरामद की है.
उत्पाद विभाग की टीम को जांच में पता चला है कि विनोद नगर निवासी सदानंद कुमार उर्फ छोटू साव, कलियासोल निवासी संजय मंडल तथा पूर्वी टुंडी लटानी निवासी तपन मंडल मिलकर नागेश्वर सोरेन के घर में नकली शराब तैयार करवाते थे तथा बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बेचा करते थे. सड़क किनारे के होटलों एवं ढाबो में भी इस जहरीली शराब की आपूर्ति की जा रही थी.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर झमन कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 60 पेटी में भरी 540 लीटर व्हिस्की, 46 जार में रखा 1610 लीटर स्प्रिट, प्लास्टिक की टंकी में राखी 500 लीटर तैयार शराब, एक पंचिंग मशीन, विभिन्न ब्रांडों के कैप एवं लेवल, 40 बोरों में रखी खाली बोतलें, एक बाईक इत्यादि सामग्री मिली है. छापेमारी टीम में पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी समेत उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, जाय, श्वेता, कुलदीप इत्यादि शामिल थे.