किशनगंज : सशस्त्र सीमा बल 12वीं वाहिनी की तरफ से महामारी में सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन।

पदोन्नति प्राप्त करने वाले बल कर्मियों के नाम।
- सब इंस्पेक्टर एल अंझाऔ सिंह-इंस्पेक्टर।
- एएसआई जीडी पिंटू दास-सब इंस्पेक्टर।
- हवलदार जीडी लेटखोसाई हाओकिप-एएसआई
- हवलदार जीडी रघुवीर कुमार-एएसआई
- हवलदार जीडी एसएच राजेश सिंह-एएसआई,
- सिपाही जीडी दिनेश नायक-हवलदार।
- सिपाही जीबी श्रीनिवास राव-हवलदार,
- सिपाही जीडी समीर उरांव-हवलदार
- सिपाही जीडी सतीश कुमार चौबे-हवलदार,
- सिपाही जीडी संजय शर्मा-हवलदार
- सिपाही जीडी अनूप कुमार राय-हवलदार
- सिपाही दीदी महंतेश बी-हवलदार।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 03 जनवरी को सीमा चौकी महामारी में सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की तरफ से सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी सीमा चौकी के तरफ से प्रतिभागिता रही। सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता कमांडेंट 12वीं वाहिनी के तरफ से की गई और सभी जवानों से उनके सुझाव और समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। तदुपरांत मुख्यालय से प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों के जवानों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी जवानों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। कमांडेंट ने जवानों को अपना मनोबल ऊंचा रखने और अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से करने का निर्देश दिया। इसी दौरान कुल 13 जवानों का पदोन्नति कर एक को इंस्पेक्टर एक को सब इंस्पेक्टर 3 को एएसआई और 7 को हवलदार बनाया गया।