District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : जिला स्थापना दिवस एवं 26 जनवरी 2023 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, अररिया मनोज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला स्थापना दिवस एवं 26 जनवरी 2023 की पूर्व तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा जिला स्थापना दिवस समारोह एवं गणतंत्र दिवस समारोह 2023 की पूर्व तैयारी लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला स्थापना दिवस की पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम टाउन हॉल अररिया में आयोजित किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस की शुरुआत दिनाक 14.01.2023 समय 08:30 बजे पूर्वा० में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी से होगी। साथ ही साथ 08:30 पूर्वा० में ही मध निषेध तथा तथा जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा निषेध, बाल विवाह उन्मूलन, ओमीक्रोन को बचाव, स्वच्छ गांव हमारा गौरव के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से समाहरणालय होते हुए चांदनी चौक तक पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें, जीविका दीदी, प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्तिय, स्कूली बच्चे, स्काउट एवं गाईड, एनसीसी शामिल होंगे। अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं प्रभारी, नेहरू युवा केंद्र अररिया को समन्वय स्थापित कर इस आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल परिसर अररिया में विभिन्न विभागों को सिलसिलेवार स्टॉल भी लगाने का निर्देश दिया गया। टाउन परिसर अररिया में मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन 11 पूर्वा० में किया जाएगा। वहीं बैठक में 26 जनवरी 2023 की पूर्व तैयारी की समीक्षा हुई। मुख्य समारोह (नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया) पर 09 पूर्वा० में झंडोत्तोलन किया जायेगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जायेगा। समारोह में बिहार सैन्य पुलिस, जिला सशस्त्र पुलिस बल, एसएसबी 52वीं बटालियन, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी कैडेट स्काउट एवं गाइड द्वारा परेड में भाग जायेगा। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अररिया को 24 जनवरी से पूर्व स्टेडियम में वेरिकेडिंग, पेंटिग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। स्टेडियम में ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट के बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, सभी वरीय उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button