ब्रेकिंग न्यूज़

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु हिंदी भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन पंचायतों में किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाने, प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक करने, पंचायत स्तरीय समन्वय समिति की बैठक करने तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने संबंधी बिंदुओं पर विमर्श किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर पंचायतों में शिविर के आयोजन संबंधी माइक्रोप्लान 13 फरवरी तक तैयार करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक करने तथा पंचायत स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सुनिश्चित कराने तथा बैठक की कार्यवाही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में पात्र लाभार्थियों की सूची आशा, जीविका के प्रतिनिधियों एवं वार्ड सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा निर्धारित तिथि को शिविर स्थल पर पात्र लाभार्थियों को उपस्थित होने हेतु संसूचित करने का निर्देश दिया गया।

शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए नगर आयुक्त /कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक सहायकों की सूची जिला क्रियान्वयन इकाई को भेजेंगे जिससे कि वह भी गोल्डन कार्ड का सृजन कर सकें।
जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को निर्देश दिया गया कि ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शिविर स्थल पर आयुष्मान पखवाड़ा से संबंधित बैनर प्रदर्शित करने तथा माइकिंग एवं दीवार लेखन कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को 12 फरवरी तक प्रत्येक पंचायत हेतु कार्यपालक सहायक नामित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक पखवाड़ा आयोजन से पूर्व सभी कार्यपालक सहायकों का गोल्डन कार्ड बनाने हेतु 13 फरवरी को प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी के सहयोग से प्रशिक्षण आयोजित कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि वह 15 फरवरी को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर आयुष्मान पखवाड़ा के संबंध में जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को मध्य विद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों में बच्चों को आयुष्मान पकवाड़ा एवं आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!