District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गृह मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 23 व 24 सितंबर को माननीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक सोमवार को जिला उपाध्यक्ष निज निवास विधानसभा में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रभारी युवा मोर्चा संजय गुप्ता, जिला प्रभारी मनोज सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल मोहन सिंह, लोकसभा संयोजक एवं जिला के कई वरीय पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि 20 सितंबर को बिहार प्रांत के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी एवं पूर्व मंत्री रामसूरत राय का आगमन एवं जिला पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी कोर कमेटी के साथ बैठक कर 23 सितंबर के जनसभा में 25000 की संख्या में लोगो को ले जाने की रणनीति एवं व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, महामंत्री लखन लाल पंडित, मनीष सिंहा, ज्योति कुमार सोनू, विधानसभा प्रभारी जीवन ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, शुभम सिंह, राकेश गुप्ता, मयंक सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!