ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई :-दिनांक 14 दिसम्बर 2021का दिन को जमुई के इतिहास में स्वर्णाक्षऱों से लिखा जाएगा..

प़ोफेसर रामजीवन साहु :- क्योंकि आज के दिन बिहार के मुख्य मंत्री विकास पुरुष माननीय नितीश कुमार ने जमुई के शैक्षणिक और आर्थिक विकास हेतु जमुई जिला के खैरा प़खंड अंतर्गत बेला गाँव के क्युल नदि के किनारे 300 बेड छात्रों के लिए और 200 बेड छात्राओं के लिए जमुई चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का शिलान्यास वर्चुअल के माध्यम से किए। इसके निर्माण में कुल 500 करोड़ ₹ खर्च होगी। इसमें 150 करोड़ ₹ केन्द्र सरकार और 350 करोड़ ₹ बिहार सरकार खर्च करेगी। इसमें शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन और आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा।
इस ऐतिहसिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एवं चकाई विधान सभा के विधायक सुमित कुमार सिंह, जमुई-विधान सभा के विधायका गोल्डेन गर्ल सुश्री श्रेयसी सिंह, पूर्व मंत्री एवं झाझा विधान सभा के विधायक श्री दामोदर रावतजी, सिकन्दरा विधान सभा के विधायक श्री प़फुल्ल मांझीजी, जमुई लोक सभा के सांसद श्री चिराग पासवान, प़शासनिक क्षेत्र के जमुई जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक प़मोद कुमार मंडल, जिला उप विकास आयुक्त आरिफ असहन, एसडीपीओ डा०राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , सूचना एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!