बीकेएमयू के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।..
सम्मेलन की शुरुआत दो नबम्बर को भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली से होगी।...
त्रिलोकी नाथ प्रसाद– भारतीय खेत मजदूर यूनियन (बीकेएमयू) के 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर गठित स्वागत समिति की बैठक बुधवार को उत्साह जनक माहौल में जनशक्ति भवन में हुई। राष्ट्रीय सम्मेलन दो से पांच नवम्बर तक पटना में आयोजित है। सम्मेलन की शुरुआत दो नवम्बर को भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली के साथ होगी। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने और दो नवम्बर को आयोजित रैली की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने रैली और सम्मेलन की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एक एक कार्यकर्ता रैली और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लग जाए। समय बहुत कम ही बचा है। सम्मेलन में पूरे देश के चुने गए एक हजार से ज्यादा अधिक प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। सम्मेलन में बिहार में भूमि संघर्ष तेज करने, सभी भूमिहीनों को पांच डिसलिम भूमि देने, डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को लागू करने समाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि प्रति महीने पांच हजार रूपये करने, मनरेगा की मजदूरी छः सौ रुपये करने, मनरेगा के तहत दो सौ दिन रोजगार उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पांच लाख करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना बंद करने के साजिश के खिलाफ आदि मांगो को लेकर जनसंघर्ष तेज करने की रणनीति बनायी जायेगी। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में खेत मजदूरों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। मोदी सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षा खेत मजदूरों की हुई है। मनरेगा के बजट में भारी कटौती की गई है। सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व महिला खेत मजदूर हैं। जो उपेक्षित हैं। मोदी सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों से खेत मजदूर वर्ग तबाह हैं। मंहगाई आसमान छू रही है। गरीबों को दो जून की रोटी नहीं मिल रही है। ऐसे दौर में खेत मजदूर आंदोलन की महत्ता बढ़ गई है। स्वागत समिति के महासचिव जानकी पासवान ने कार्य रिपोर्ट पेश किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की रैली पूरे राज्य में जोर शोर से चल ही है। बैठक की अध्यक्षता स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक सूर्यकान्त पासवान ने की। बैठक को कार्यकारी महासचिव पुनित मुखिया, रामलला सिंह, राजेंद्र सहनी, अनिल कुमार, सत्येंद्र सिंह, रामाकान्त अकेला, अर्जुन राम, रामपुकार मुखिया आदि ने संबोधित किया।