राज्य
आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति का बैठक किया गया।…
रोशन ठाकुर:-आज सहरसा जिले के अन्तर्गत सदर थाना में अपर समारहर्ता, sp अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थाना इंचार्ज सहरसा के द्वारा आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति का बैठक किया गया पूजा में उपद्रवियों व मनचले पर नकेल कसने की बात पर चर्चा की गई ताकि आम लोगों को किसी भी परेशानियों का सामना न करना परे l
बैठक में शामिल उप मेयरगुड्डू हयात, कांग्रेस के हिरा प्रभाकर, जदयू के सुशील यादव और भी कई सम्मानित ब्यक्ति मौजूद थे