ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मनेष कुमार मीणा की अध्यक्षता में विमर्श सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री डॉ० प्रीति , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी ,डीपीओ मनरेगा सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेश कुमार गुप्ता:-बैठक के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता के कार्यों में जीविका का सहयोग लेना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने डीपीओ मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि वैसे डब्ल्यू पी यू जिनका निर्माण ओंनगोइंग है उसे 30 मई तक हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। जबकि 13 सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का एनओसी प्राप्त करते हुए 15 जून तक कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि सामुदायिक शौचालय के रखरखाव एवं साफ सफाई की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित हो।

बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 63 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु संबंधित ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति एवं प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई से अनुमोदित कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। वितीय वर्ष 2023-24 में अभी तक अभी तक कुल 88 पंचायतो का कार्य योजना अनुमोदित हो चुका जबकि 65 कार्य योजना का अनुमोदन किया जाना है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले के पुपरी में कुल 5 सामुदायिक स्वच्छता परिसर यूनिटों के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत शेष 50% की द्वितीय किस्त की राशि के उप आवंटन के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया

Related Articles

Back to top button