जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला आपूर्त्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित,सभी जन वितरण प्रणाली दूकानों का नियमित रूप से जाँच कर , दोषियों पर कार्रवाई करने का निदेश…
वेंकटेश कुमार/ जिला पदाधिकारी, श्रीमती अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में जिला आपूर्त्ति टास्क फोर्स की मासिक बैठक आहुत की गई एवं आपूर्त्ति विभाग से संबंधित सेवाओं/योजनाओं अद्यतन प्रगति की समीक्ष की गयी।
आज की बैठक में लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण, आधार सीडिंग, ई-के.वाई.सी., जन वितरण प्रणाली की दूकानों का निरीक्षण, राशन कार्ड निर्माण एवं रद्दीकरण संबंधित विषयों पर विशेष रूप से समीक्षा की गयी है ।
बैठक में खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह अक्टूबर, 2024 में 91.32 प्रतिशत लाभुको के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया है तथा माह नवम्बर में अबतक 58.99 प्रतिशत लाभुको के बीच खाद्यान्न का वितरण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने लाभुको के बीच खाद्यान्न का वितरण माह की 20वीं तारीख तक शत् प्रतिशत करवाने हेतु सभी प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है तथा उसका नियमित रूप से अनुश्रवण तथा पर्यवेक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है।
जहानाबाद जिला में अभी तक 98.79 प्रतिशत आधार सीडिंग तथा 75.81 प्रतिशत ई-के.वाई.सी. का कार्य पूर्ण किया गया है। 24.19 प्रतिशत लाभुको का ई-के.वाई.सी. लंबित पाया गया, जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद एवं असंतोष व्यक्त किया गया। इस संबंध में वैसे जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को चिन्हित कर चेतावनी देने का निर्देश दिया गया, जिनके द्वारा 90 प्रतिशत से कम ई-के.वाई.सी. किया गया है। साथ हीं विभागीय निर्देशानुसार दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 तक अभियान चला कर भी ई-के.वाई.सी. एवं आधार सीडिंग का कार्य शत् प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया है।
साथ हीं राशन कार्ड से संबंधित आर.टी.पी.एस. केन्द्र पर एवं ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों को एक सप्ताह में निश्चित रूप से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण समिति की बैठक नियमित रूप से कराते हुए बैठक की कार्यवाही सहित प्रतिवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। सभी आपूर्त्ति निरीक्षको को अपने-अपने रोस्टर के अनुसार अपने क्षेत्र अंतर्गत जन वितरण प्रणाली की दूकानों का शत् प्रतिशत निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया तथा चेतावनी दी गई कि जांच के क्रम में कोई भी अनियमितता पायी जाती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 तथा कंट्रोल ऐक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत् नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाएगी।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री धनंजय कुमार, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी ,श्रीमती वंदना कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी ,श्री राजीव रंजन सिन्हा, महाप्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी, हुलासगंज, मोदनगंज, मखदुमपुर उपस्थित थे।