किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : जमुना नदी से अवैध खनन

किशनगंज, 21 जनवरी (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सूखनी थाना क्षेत्र के तातपौआ पंचायत से होकर बहने वाली जमुना नदी से दिन के उजाले में खुलेआम अवैध खनन किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन कर बालू का भी भंडारण जमुना नदी के बगल में ही किया जाता है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में जब खनन विभाग द्वारा छापेमारी की जाती है तब सभी बालू माफिया फरार हो जाते हैं वही दिन के उजाले में खनन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना किसी डर के अवैध खनन और परिवहन करते हैं। खनन विभाग द्वारा विशेष ध्यान देते हुए संज्ञान लेने की आवश्यकता है।