District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला में शांति समिति की बैठक आयोजित।

शांति, प्रेम एवं भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाए-डीएम

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम इनायत खान एवं एसपी अशोक कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों से अपील किया गया कि पूर्व की भांति सभी लोग शांति, प्रेम एवं भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व मनाए। जिलाधिकारी कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें। क्षेत्र में घटित होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल उपलब्ध करावे, ताकि ससमय विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया में फैलाए जाने वाले अफवाह की खबरों पर ध्यान ना दें, साथ ही भ्रामक एवं सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी स्थानीय थाना को निश्चित रूप से दें। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जिलाधिकारी का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से कहा कि सभी पर्व त्यौहार शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी जिला प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा भी अपने-अपने विचार रखे गए।शांति समिति की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया शैलेश चंद्र दिवाकर, एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित पदाधिकारी तथा माननीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी तथा समाजसेवी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!