प्रमुख खबरेंभोजपुर

*ज़िला पदाधिकारी भोजपुर, श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में दिनांक आज वन स्टॉप सेंटर के जिला प्रबंधन समिति का बैठक आहूत किया गया।..*।

गुड्डू कुमार सिंह:-उक्त बैठक में जिले के महिला सशक्तिकरण कार्यालय में संचालित सखी one stop centre के कार्यकलापों की समीक्षा की गई एवं प्रबन्धन संबंधित निर्णय लिये गए जिसमे महिला पुलिस और महिला चिकित्सक या नर्स की प्रतिनियुक्ति पर बल दिया गया। सम्बन्धित पदाधिकारियों को पत्र दिया जाने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जब तक वन स्टॉप सेंटर का संचालन 24×7नही हो जाता तब तक अल्पावास गृह में पांच बेड उनके लिए सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया ।वन स्टॉप सेंटर के कार्य हेतु कम्प्यूटर इत्यादि क्रय करने के लिए ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारि को अधिकृत किया गया ।साथ ही वन स्टॉप सेंटर मेँ कोई महिला आती है तो उसे तुरंत सुनवाई कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस बैठक में रश्मि चौधरी ज़िला प्रोग्राम पदाधिकारी,प्रेम प्रकास ज़िला परियोजना प्रबंधक महिला विकास निगम ,स्मिता परीविक्षा पदाधिकारी, अनुपमा परियोजना प्रबंधक और अन्य पदाधिकरी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!