आंख निकालने की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये।..
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एनएमसीएच),पटना में मृत युवक की आंख निकालने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। यह घटना मानव अंग तस्करी का मामला प्रतित हो रहा है। तस्कर और सरकार की मिलीभगत से इस तरह की घटना घटना होती है।
भाकपा राज्य सचिव ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुड़ारी गांव के 22 वर्षीय फंटूस कुमार को गोली से जख्मी होने के बाद 14 नवंबर को एनएमसीएच की आईसीयू में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 15 नवंबर की रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गयी। उसके बाद आंख निकाल ली गई। जिस पर डॉक्टर बोले कि आंख चूहा खा गया। बिहार में पहले बांध चूहा तोड़ देता था, अब लाश की आंख चूहा खा जा रहा है। इससे शर्मनाक घटना क्या हो सकती है।
एनएमसीएच की घटना सरकार की घोर लापरवाही है। इस घटना से लग रहा है कि पहले भी इस तरह की घटना हुई है और मानव अंग की तस्करी होती है है।इसलिए मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाये।