जमशेदपुर, बागबेड़ा अंतर्गत लाल बिल्डिंग दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा बद्रीनाथ का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, पिछले वर्ष बागबेड़ा अंतर्गत लाल बिल्डिंग दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा केदार नाथ का भव्य पंडाल बनाया गया था जो जमशेदपुर के श्रद्धालुओं के द्वारा काफी सराहा गया था, उसी से उत्साहित हो कर इस वर्ष 2023 में बद्रीनाथ का स्वरूप देने का प्रयास है जो ओड़ीसा के कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है। इस पंडाल की लागत करीब 6 से 7 लाख का आएगा। इस बार पंडाल और विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा इसका विधिवत उद्घाटन 19 अक्टूबर शाम 6:00 बजे पोटका विधायक संजीव सरदार के द्वारा किया जाएगा।
सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे उम्मीद ही नही पुर्ण विश्वास है कि पिछले वर्ष की भाँति इस बार भी सभी श्रद्धालुओं को यह भव्य पंडाल पसन्द आएगा एवम सभी आगंतुकों को आनंदित करने में सफल होंगे।