भव्य आयोजन किया गया विदाई समारोह का ।

सोनू कुमार नालंदा-कराय परसुराय के पूर्व एवं लोकप्रिय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का विदाई समारोह का आयोजन थाना परिसर में बड़े ही धूमधाम से किया गया । आयोजन में प्रखंड के गणमान्य एवं बुद्धिजीवी व्यक्तियों की उपस्थिति काफी संख्या में पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल में प्रखंड के बुद्धिजीवियों एवं आम जनता के द्वारा कार्य में काफी सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि कार्यों को सदैव कर्मों से पहचान मिलती है, उन्होंने कहा कि यहां के जनता आम आवाम के समस्याओं से मैं सदा लगाव रखा उनके समस्याओं के निदान के लिए काफी मेहनत और मशक्कत की, प्रखंड में क्राइम एवं शराब माफिया का विरोध काफी जद्दोजहद किया, तत्पश्चात इसमें हमें काफी सफलता भी मिला मेरे कार्यकाल में प्रखंड के शराब माफियाओं को मैंने कमर तोड़ कर रख दी। मैंने दबंगों एवं शराब माफियाओं के विरोध समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच संवाद कायम किया। विदाई समारोह के दौरान भावुक हो गए पूर्व थानाध्यक्ष को अंग वस्त्र ,फूल, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रखंड के ग्राम वासियों एवं आम जनता उपस्थिति काफी संख्या में थी।