किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 22 से अधिक खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड मेडल

प्रतियोगिता से पूर्व हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम

किशनगंज,17अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा रविवार को सम्राट अशोक भवन में चौथे किशनगंज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, साइबर डीएसपी रविशंकर, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, ताइक्वांडो एसोसिएशन अध्यक्ष शिशिर दास, सचिव सादिक, संयुक्त सचिव अजहर रहमानी, डॉक्टर आसिफ सैयद एवं इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि खेल मानसिक व शारीरिक विकास का उत्तम माध्यम है, और ताइक्वांडो जैसी खेल विधा लड़कियों को आत्मरक्षा के साथ-साथ पहचान दिलाने में सहायक है। साइबर डीएसपी रविशंकर ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यहां के खिलाड़ी निश्चित रूप से भविष्य में राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।

प्रतियोगिता में पुरुष, महिला व बालक-बालिका वर्ग के कुल 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 22 से अधिक खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, डॉक्टर आसिफ सैयद, डीपीएस के आसिफ आदि ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। मंच संचालन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अजहर रहमानी ने किया।

प्रतियोगिता को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से चार रेफरी नियुक्त किए गए थे। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

साइबर जागरूकता कार्यक्रम भी हुआ आयोजित

प्रतियोगिता से पूर्व साइबर थाना किशनगंज द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साइबर डीएसपी रविशंकर ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “आपकी थोड़ी सी सतर्कता साइबर फ्रॉड से बचा सकती है। सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सोच-समझकर किसी लिंक या मैसेज पर क्लिक करें।” उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लोगों की चूक का इंतजार करते हैं, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।उन्होंने जानकारी दी कि साइबर थाना हमेशा सजग है, लेकिन आम लोगों को भी जागरूक होना होगा, तभी इस अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!