किशनगंज : जिले के जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे संपूर्णा एवं रित्विक बने चैंपियन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा गुरुवार की देर शाम अपने जिले के जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं मध्य संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इसके बालक विभाग में अजीत कुमार दास व श्रीमती सीमा लाहिरी दास की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संपूर्णा दास चैंपियन बनी। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः दिव्या कर्मकार, अर्पिता आचार्य, धान्वी कर्मकार, प्रत्यूशी जैन, रूपीका जैन एवं अन्य ने जगह बनाई। वहीं बालक विभाग में रंजीत मजूमदार एवं श्रीमती रोमी दास के पुत्र तथा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र रित्विक मजूमदार अव्वल सिद्ध हुए। अपने प्रतिद्वंदीयों में से इन्होंने युवराज शाह, रुद्रांश कश्यप, शांतनु राज, युवराज सेठिया, सुरोनोय दास, रूशील झा, एवं अन्य को पीछे छोड़ा। जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉ. एम. आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, रवि राय, अपूर्व कुंडू सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने इन विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा शेष खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।