किशनगंज : राजद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का अभिनन्दन समारोह किया गया आयोजित।

पार्टी ने जो जिम्मेदरी दी है उसे निभाना एंव पार्टी को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है: कमरूल होदा
किशनगंज,27अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पश्चिम पाली चौक स्थित वी मार्ट के उपर राजद कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित किशनगंज जिलाध्यक्ष कमरूल होदा के सम्मान में गुरुवार को अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें राजद के सैंकड़ों पदाधिकारी एंव कार्यक्रताओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई एंव अपने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कमरूल होदा और नवनिर्वाचित प्रधान महासचिव हैबर बाबा का माला पहनाकर एंव बधाई देकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजद के पूर्व किशनगंज जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि मैं राजद का एक सिपाही हूँ राजद ने मुझे बहुत कुछ दिया है हमलोग साथ मिलकर काम करते रहेंगे। यहाँ उपस्थित लोगों में देवेन यादव, राजद के प्रदेश महासचिव उस्मान गनी, राजद के युवा प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल, नन्हा मुश्ताक, सैयद मज़हरूल हसन, शाहिद रब्बानी, फरहत आलम, मुश्ताक आलम, युवा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू, सुबोध यादव, मो० रागीब, जसपाल सिंह, वसीम अंसारी, शकील अहमद उर्फ लाल, प्रवेज आलम, शम्सूल होदा, शम्सूजमां उर्फ पप्पू, कोषाध्यक्ष मनव्वर आलम, ईदू हुसैन, फरहान अख्तर और आदिल रब्बानी इत्यादी नेताओं ने अपनी बातें रखी और अपने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव उस्मान गनी ने कहा कि कमरूल होदा के आने से हमें उम्मीद है संगठन और भी मजबूत होगा। कोषाध्यक्ष मनव्वर आलम ने कहा कि हमें आशा है कि जिन उम्मीदों से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह कुशलतापूर्वक निभायेंगे। राजद के युवा जिलाध्यक्ष डा० शम्स इम्तियाज उर्फ सन्नी ने कहा कि कमरूल होदा एक जुझारू एंव कर्मठ नेता हैं और हमेशा उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनाई है। राजद के युवा प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल ने कहा कि आप मजबूती से काम करें हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे। युवा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू ने कहा कि सीमांचल राजद का मज़बूत गढ़ रहा है और इसे मजबूत बनाने में सीमांचल गांधी पूर्व केन्द्रीय मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब की अहम भूमिका हुआ करती थी और आज जिस प्रकार मरहूम तस्लिमुद्दीन साहब के बेटा बिहार सरकार में आपदा मंत्री शहनवाज आलम सीमांचल में राजद को मजबूत करने में जुटे हैं इससे मरहूम तस्लिमुद्दीन साहब की याद ताजा हो रही है।
हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में राजद ना केवल बिहार बल्कि केन्द्र में भी मजबूत होगी। जिलाध्यक्ष कमरूल होदा ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी से अंजाम देना, संगठन को मजबूत करना सबको साथ लेकर चलना और सीमांचल के विकास के लिये अग्रसर रहना हमारी प्राथमिकता है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सीमांचल के विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट कौन्सिल का गठन होना चाहिए। इस पर काम करने के लिए रूप-रेखा तैयार की जायेगी।