ठाकुरगंज : राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई ठाकुरगंज से पौआखाली तक जर्जर सड़क बनी दुर्घटना का सबब

किशनगंज,13अगस्त(के.स.)। फरीद अहमद, राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई पर ठाकुरगंज से पौआखाली के बीच की सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए यह एक बड़ा खतरा बन गई है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, और कई स्थानों पर तो सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
इस महत्वपूर्ण मार्ग पर पुलों की स्थिति भी चिंताजनक है। पुलों पर भी गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा है। लोगों का कहना है कि इस जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वाहन चालकों का कहना है कि खराब सड़क की वजह से वाहनों का संतुलन बनाए रखना मुश्किल होता है, खासकर रात के समय। उन्हें हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की यह दुर्दशा न सिर्फ यात्रा को असुविधाजनक बना रही है, बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में डाल रही है।संबंधित विभाग से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग उठ रही है ताकि इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।