प्रमुख खबरेंराजनीति

संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।…

विंध्याचल सिंह  (बक्सर)/बढ़ती गर्मी की तपिश और बढती चुनाव की सरगर्मी के बीच आज बक्सर के चर्चित बागीचा मैरेज हाॅल में “विकसित भारत अभियान” 1947-2047 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत,नगर निकाय एवं पैक्स प्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता भटौली पंचायत के मुखिया सह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा संचालन दुर्गा चरण मिश्र प्रखंड प्रमुख ब्रह्मपुर ने किया।आयोजन के मुख्य अतिथि केदार प्रसाद गुप्ता पंचायती राज मंत्री, संतोष सिंह श्रम नियोजन मंत्री बिहार सरकार तथा गोपाल नारायण सिंह पूर्व राज्यसभा सांसद उपस्थित रहे। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता एवं संतोष सिंह मंत्री बिहार सरकार ने कहा कि यह सम्मेलन बक्सर के भविष्य के साथ साथ राष्ट्र के विकास एवं भविष्य के लिए किया गया है। मैं यहां ना कोई उदबोधन करने आया हूं और ना ही कोई सम्बोधन करनें वाला हुं बल्कि सिर्फ और सिर्फ ऐ बताने आया हूं कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विषय में भारतीय जनता पार्टी क्या सोंचती है। उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं उसके मुखिया नरेंद्र मोदी जी की सोंच पंचायत के आखिरी पायदान पर खड़े हर उस व्यक्ति तक है जो विकास की दौड़ में विकसित होंने (लाभ लेने) से वंचित रह जाता है। मोदी जी की ही देन है कि पंचायतों को अधिक अधिकार दे कर महिलाओं, दलितों, आदीवासियों,पिछडा और अति पिछड़ा वर्गों को आरक्षण देने का कार्य किया जिसके चलते आज हम सबों बीच इस सम्मेलन में महिलाऐं, पिछड़ा, अतिपिछड़ा,अनुसुचित जाति वर्गों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में दिखाई दे रहें हैं। आप सभी जन प्रतिनिधि होंने के नाते केन्द्रीय योजनाओं के जानकारी अवश्य रखतें है। हमें यह देखकर खुशी होती है कि आप सभी जनप्रतिनिधि केन्द्र द्धारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अपने अपने पंचायत के लाभार्थियों तक ईमानदारी से पहुंचानें का कार्य करतें हैं। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों के आग्रह पर पंचायती राज मंत्री ने जीत की माला मिथलेश तिवारी को पहनाया।गोपाल नारायण सिंह (पूर्व सांसद राज्यसभा) ने कहा कि मिथलेश तिवारी कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं हैं व्लकि भारतीय जनता पार्टी के अमुल धरोहर है।इनकी कर्मठता, इमानदारी की चर्चा पार्टी में सबके जुबां पर फिसलती रहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बक्सर के चहुंमुखी विकास के लिए ही मिथिलेश तिवारी को बक्सर से प्रत्याशी बनाया है। इसलिए मैं आप सबों से यह आग्रह करनें के लिए आया हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के रुप में तथा मानव जाति के कल्याण के लिए एक महामानव से हम भारतवासियों की मुलाकात हो गई है जो राष्ट्र के लिए दिन रात मेहनत कर भारत को सुरक्षित रखा है। इसलिए पुनः मोदी जी प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस बक्सर लोकसभा से एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को विजयी बना कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम अवश्य करें। सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर मिथलेश तिवारी जिन्दाबाद का नारा लगाया।सम्मेलन में उपस्थित प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि आप सब जनप्रतिनिधि हैं। मैं बहुत ज्यादा नही बोलते हुए एक बात कहुंगा कि “समस्या आपकी और समाधान हमारा” ,इस बात की गारंटी है। भटौली पंचायत सह भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज हम भाजपा अध्यक्ष के नाते नही बल्कि मुखिया के हैसियत से बोल रहा हूं। उन्होंने ने उपस्थित मंत्री गणों के सामने पंचायत की समस्याओं को रखा और उसके समाधान के लिए आग्रह किया।अन्त में पंचायती राज मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इतनी चिलचिलाती धूप में आप सभी जनप्रतिनिधि इस सम्मेलन में उपस्थित होंने का कष्ट किया है इसके लिए आप सबों को बहुत बहुत धन्यवाद। सम्मेलन में मुख्य रूप से परमानंद यादव अध्यक्ष जिला परिषद बक्सर, प्रियंका पाठक प्रमुख सिमरी प्रखंड,मुन्ना सिंह प्रमुख केसठ, मुन्ना चौबे अध्यक्ष मुखिया संघ बक्सर, संतोष मिश्रा अध्यक्ष सरपंच संघ बक्सर,भरत भूषण सिंह अध्यक्ष पैक्स संघ बक्सर,अभय सिंह पूर्व प्रमुख नुआंव तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button