राज्य

जमशेदपुर, मोटर पंप हाउस में लगाने के संबंध में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को मांग पत्र सौंपा गया।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बार-बार मोटर जल जाने पर नया मोटर पंप हाउस में लगाने के संबंध में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से उनके आवास पर एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर मांग पत्र सौंपे है।
सैपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बार-बार मोटर जल जाने के कारण अनियमित रूप से पानी की आपूर्ति होने पर बागबोडा कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण नया मोटर पंप हाउस में लगाना अति आवश्यक है।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात विधायक संजीव सरदार पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार को नया मोटर लगाने हेतु अनुशंसा कर दिए है।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, बागबेड़ा कॉलोनी झामुमो इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी पवन ओझा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!