ताजा खबर

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयराम शर्मा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रदेश महासचिव दिनेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव आनंद मिश्रा एवं सारण जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह निदेशक प्राथमिक शिक्षा श्री पंकज कुमार जी से मिलकर बिहार के शिक्षकों के प्रमुख14 मांगो को रखा और उनसे सभी मांगो पर बिंदुवार चर्चा भी हुआ जिसमें अधिकांश मांगो को मानने एवं समस्याओं के समाधान के लिए माननीय निदेशक से आश्वासन भी मिला है जिनमे प्रमुख है….

अमित कुमार/.राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार केस के न्याय निर्णय को पुरे बिहार में लागू करवाने के लिए निदेशक महोदय ने कहा की इसको लागू कर दिया गया है कुछ जिलों में अगर नहीं हुआ तो उसको कड़ा लेटर लिखते है जल्दी ही लागू हो जायेगा।
2.5सितंबर 2019 के कटौती को देने के लिए उन्होंने कहा की ये अगर मंत्री स्तर से जारी हो जाता तो ठीक होता क्योंकि मामला पुराना है।

3.2015-17, 2016-18 प्रशिक्षण सत्र वाले शिक्षकों को देने की बात उन्होंने स्वीकार की लेकिन फिर डिप्टी सेक्रेटरी सूनील कुमार सर ने बताया की मामला अभी lpa में है इस लिए तत्कालीन कुछ नहीं कर सकते ह् विभाग नॉशनली तैयार था लेकिन कुछ लोग इसको फायनेसीयल की बात कोर्ट में लेगये इस लिए अब कोर्ट के निर्णय के इंतजार करना होगा।4.सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के एक इंक्रिमेंट कम मामले पर उन्होंर कहा की इसको वित्त विभाग में भेजा गया है वहाँ से जैसा निर्देश होगा उसको लागू किया जाएगा।

5.bpsc tre 01 और tre 03वाले अभी सक्षमता के 3 अवसर को लाभ उठा ले क्योंकि ये लागू करना नीतिगत नहीं है।
6.सक्षमता पास सभी शिक्षकों को परीक्षा फल प्रकाशन की तिथि से राज्यकर्मी और सेवा निरंतरता पे उन्होंने कहा की अभी तक जो विभाग तय किया है वो तो है लेकिन इसपर विभाग जो निर्णय करेगा वो लागू होगा किसी को कोई घाटा नहीं होगा सक्षमता उत्तीर्ण सभी को पहले हो ये लागू है बस रिजल्ट के डेट से ऊपर से आदेश होगा तो किया जाएगा।7.नियोजित शिक्षकों के प्रमोशन के मुद्दे को वे स्वीकार किये और कहा की इसको लागू करवाया जाएगा लेकिनडिप्टी सेक्रेटरी सुनील कुमार ने कहा की अभी नई नियमावली 23के अनुसार प्रमोद यादव बनाम बिहार सरकार केस के जजमेंट पे कुछ निर्णय होगा पुराने सभी नियमावली में प्रोन्नति की बात थी लेकिन उसमे अलग से दिशा निर्देश की बात कही गई थी इस लिए इसपर पुनः विचार किया जाएगा।8.और 9.विभिन्न जिलों में बकाया राशि के भुगतान और भेदभाव पूर्ण तरिके से किये गए भुगतान पे उन्होंने कहा की हम एक्शन लेंगे ऐसे मामलों का निष्पादन जिले से होगा जिला को पत्र लिखते है की क्रम से भुगतान होगा किसी तरह का भुगतान लंबित न रहें अन्यथा करवाई होगी।
10. चिन्हित विद्यालयों में जहाँ प्रधानाध्यापक की पोस्टिंग की जाएगी।
11. Odl वाले शिक्षकों के विसंगति को जिलावार डाटा दीजिये समाधान किया जाएगा।
12. E शिक्षा कोष एक महत्वकांक्षी योजना है इसको नहीं रोक सकते हा जो त्रुटि है उसको सुधार किया जाएगा।
13. बहुत जल्दी प्राथमिक विद्यालय को 1,मध्य विद्यालय को 2 और उच्च विद्यालय को 3 टैब देने की तैयारी है ।
14. बक्सर जिले के शिक्षा पदाधिकारी से कारण पृछा करते है।
15. अवकाश तालिका के मुद्दे पे उन्होंने कहा की ये माध्यमिक निदेशक स्तर से होगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button